सोमवार, 25 जून 2018

इमरजेंसी के विरोध में निकाला कैंडल

नवलगढ़ -सन 1975 से जेपी नारायण व जनता द्वारा सिहासन खाली करो के नारे के साथ इंदिरा गांधी को प्रधान मंत्री पद से हटाने के लिए जनता का आक्रोश किया गया बादमे इंदिरा गांधी द्वारा अपने पद के लिए लोकतंत्र की हत्या की गए आधी रात को इमरजेंसी लगाई गई इस विषय मे मोमबती जलाकर जुलूस निकाला गया युवा मोर्चा अध्यक्ष असलम खान मनोनीत पार्षद अदनान तंवर, पिरामल सैनी, इमरान खान, जुबेर खत्री,इनायत खान ,सावर मल भार्गव ,एके खान ,संजय सैनी,इममुदिन खान और अन्य bjp के कार्यकर्ता ने भाग लिया। सन 1975 से जेपी नारायण व जनता द्वारा सिहासन खाली करो के नारे के साथ इंदिरा गांधी को प्रधान मंत्री पद से हटाने के लिए जनता का आक्रोश किया गया बादमे इंदिरा गांधी द्वारा अपने पद के लिए लोकतंत्र की हत्या की गए आधी रात को इमरजेंसी लगाई गई इस विषय मे मोमबती जलाकर जुलूस निकाला गया युवा मोर्चा अध्यक्ष असलम खान मनोनीत पार्षद अदनान तंवर,  पिरामल सैनी, इमरान खान, जुबेर खत्री,इनायत खान ,सावर मल भार्गव ,एके खान ,संजय सैनी,इममुदिन खान और अन्य bjp के कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Share This