रविवार, 10 जून 2018

विधायक पूरणमल सेनी के कोटे से होंगे लाखों के काम

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी  बसपा विधायक पूरणमल सैनी के कोटे से अब विधानसभा क्षेत्र में लाखों के काम होंगे शनिवार को विधायक ने गाडराटा की एक निजी कॉलेज में जनसुनवाई की। सैकड़ों लोग जनसुनवाई शिविर में पहुंचे और अपने -अपने क्षेत्र के कामों की लिस्ट के बारे में विधायक को अवगत कराया तो  विधायक पूरणमल  ने तुरंत मोके पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया और कई गांव पंचायतों में काम सेंक्शन किए जिनमें ग्राम सीहोङ में 2 लाख रुपए की लागत से सी सी सडक, बाबई में 10 लाख 80 हजार रुपये सड़क व पानी के लिए, दलेर पूरा में 7 लाख रुपए की लागत  से ईटर लॉकिंग सड़क, शेफराग्वार में चार लाख की लागत से श्मशान भूमि की चारदीवारी, त्योंदा में एक लाख 50 हजार की लागत से मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मस्जिद व कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम, खेतड़ी के वार्ड नंबर 18 में दो लाख रुपए की लागत से सीसी सडक का निर्माण कार्य, खेतड़ी के वार्ड नंबर 18 में 2 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक निर्माण कार्य, नंगली सलेदी सिंह में दो लाख रुपए की लागत से शहीद मदन सिंह की स्मारक की चारदीवारी मय रेलिंग व गेट सहित स्मारक की छत का कार्य, ढाणी बाडा में 7 लाख 50 हजार की लागत से खेल मैदान की अधूरी चार दिवारी कार्य को पूर्ण करना व गेट तथा रेलिंग, नानू वाली बावङी में ट्यूबवेल में 15 एच पी की मोटर व स्टार्टर लगाने का कार्य, तथा टंकी निर्माण, ग्रेवल सड़क ,सीसी सडक के लिए 8 लाख रुपए का काम विधायक कोटे से कलेक्टर के पास स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। विधायक ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि पूरे 5 साल विधायक कोटे से कार्य तो करवाए है साथ ही सरकारी बजट के लिए भी योजना लेकर आए हैं । बार-बार विधानसभा में प्रश्न उठाए जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खेतड़ी विधानसभा की ओर विशेष ध्यान दिया और विशेष बजट भी आवंटित किया जिसमें खेतड़ी के लिए अभ्यारण मुख्य है।

Share This