मंगलवार, 12 जून 2018

खेत में लोहे की तारबंदी में फैला करंट

खबर - हर्ष स्वामी 
नीलगाय की चिपकने से हुई मौत, महिला बाल-बाल बची
खेतड़ी नगर -बाढ़ की ढाणी में सोमवार सुबह अचानक खेत की बाढ के लिए की गई तारबंदी में करंट आ जाने से एक नील गाय की मौत हो गई वही एक महिला बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दयाराम की पत्नी ममता मोटर चला कर जैसे ही खेत में जाने के लिए जैसे ही तारों को छुआ तो करंट लगा गनितक रही की महिला करंट की चपेट में नही आई। महिला ने करंट की सूचना परिजनों को दी तो मौके पर पहुंच कर देखा तो तारों के एक नील गाय की चिपकने से मौत गई। ग्रामीणों ने बताया कि तारों में करंट खेत के पास लगी डीपी से आने का अनुमान है। करंट की सूचना मदनलाल सैनी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद बिजली सप्लाई काटी गई। मदनलाल सैनी ने बताया कि बाढ़ की ढाणी में कई बिजली के तार जमीन से मात्र चार-पांच फिट की उचाई पर लटक रहे है इस ंसबंध में करीब एक साल से बराबर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित भी कर दिया जिसके पश्चात भी तारों को कसा नही गया जिसके चलते आज एक पशु की मौत हो गई गनिमत रही जन हानी होने से बच गई। बिजली विभाग का लाईनमैन सुरेश मौके पर पहुंच कर लाईन की जांच की।

Share This