रविवार, 10 जून 2018

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं ओवरलोड़ वाहन....

खबर - विकास कनवा 
प्रशासन मोहन कार्रवाई करें कौन?????
उदयपुरवाटी कस्बे में NH हाईवे सीकर दिल्ली नेशनल हाईवे पर उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले काफी समय से कंक्रीट से भरें ओवरलोड डंपर पुलिस थाने के सामने से बेखौफ दौड़ रहे हैं। सीमेंटेड सड़क को खड्डे में किया तब्दील। आए दिन सड़क पर ओवरलोड डंपरों से कंक्रीट बिखरती है। जिसके चलते राहगीर टू व्हीलर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और आए दिन मोटरसाइकिल सवार हादसों के शिकार हो रहे हैं। वही जयपुर रोड पर स्थित SDM कार्यालय के बाहर से लेकर घुमचक्कर सर्किल तक सड़क पर जबरदस्त तरीके से कंक्रीट बिखरी पड़ी है। बड़े वाहनों के टायरों के नीचे कंक्रीट आने से दुकानदारों के बाहर रखें मटके व कूलर दुकानों के बाहर खड़े वाहन के शीशे टूट गए। जिससे लोगों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका पार्षद अजय तसीड़ ने कहा है। पुलिस थाने की प्रत्येक सीएलजी मीटिंग में हम इस मामले को गंभीरता से उठाते हैं पर उच्च अधिकारी व थाना अधिकारी ओवरलोड डंपरों के मालिकों से मिलकर मोटी रकम वसूलने के चक्कर में लगे रहते हैं। आज शुक्रवार को सड़क पर बिखरी पड़ी कंक्रीट से कई लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इसी के साथ सुबह से लेकर शाम तक तीन से चार व्यक्तियों के राहगीर व्यक्तियों के सिर में चोट आई है। इस और पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जब की ओवरलोड डंपर खुलेआम पुलिस थाने के सामने से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। पार्षद अजय तसीड़ ने कहा है या तो पुलिस प्रशासन के सामने से गुजरने वाले ओवरलोड़ डंपरों पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करें अन्यथा पुलिस थाने के बाहर धरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उदयपुरवाटी कस्बे के लोगों में भारी आक्रोश है।

Share This