रविवार, 24 जून 2018

पत्रकार प्रशांत गौड. बेहतरीन पत्रकारिता के लिए सम्मानित

‘‘मानसरोवर गौरव’’ सम्मान से 71 विभूतियां अलंकृत
जयपुर।  ‘‘नागरिक मोर्चा’’ की ओर से रविवार को मानसरोवर स्थित आकाशदीप बी.एड कालेज सभागार, में मानसरोवर की 71 प्रतिभाओं को ‘‘मानसरोवर गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता पूर्व चीफ जस्टिस एस.एन. भार्गव ने कहा कि मानसरोवर की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनिय कार्य है। नागरिक मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाऐं जो प्रदेष में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में एशिया की सबसे बडी कॉलोनी मानसरोवर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं । डिप्टी डायरेक्टर डीपीआर गोविन्द पारीक ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह प्रतिभाओं को अधिक लगन से समाज सेवा व विभिन्न क्षेत्रों में कर्मठता से काम करने के लिये प्रेरित करती है। इस अवसर पर विभिन्न विकास समितियों के पदाधिकारियो, समाज सेवा, चिकित्सा, पत्रकारिता, साहित्य, राजकीय सेवा व शिक्षा, कला, पर्यावरण संरक्षण, आर.टी.आई. व विभिन्न क्षेत्रों से जुडे हुये निम्न लोगो को सम्मानित किया गया है जिनमेंसिने स्टार राजीव खण्डेलवाल के पिता ले. सी.एल. खण्डेलवाल को उनके समाजसेवा के क्षेत्र में दिए गए बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बी.के. अरोडा,  लोकेन्द्र कुमार कुलश्रेश्ठ, दीपक डोभाल, ज्ञानसिंह सलुजा, एन.के. सलुजा को मानसरोपर में क्षेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में पत्रकार जगत से जुडे कई युवा पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें  पत्रकार प्रशांत गौड, पत्रकार जितेष जेठानंदानी अन्य शामिल रहे। इसके साथ  वेदपाल सिंह गहलोत, नंदकिशोर कम्बोज, नीरज डोडा, इंजीनियर सुरेष चन्द्र गुप्ता, गोविन्द नारायण षर्मा, अभिशेक सक्सैना, विनोद पाठक, गोपाल शर्मा, नीरज पांथरी, चन्द्रवीर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सौरभ पांथरी, रविकांत षर्मा, राजेन्द्र सिंह बसवाल, राजकुमार यादव, अरूण किम्मतकर, ठाकुर दास गुंचानी, प्रेमचंद जैन, अम्बिका प्रसाद तिवाडी, सोहल लाल शर्मा, रामबाबू सिंघल, मंजू सोनी, रेखा सोनी, अर्जुन वैश्णव, कुलशखर शर्मा, सौरभ तिवाडी, गिरधर गोपाल मुदगल, डॉ ए.पी.एस. छाबडा को स्मृति चिन्ह, प्रषस्ति पत्र, शोल व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।71 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रषस्ति पत्र, षोल व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पं केदार शर्मा,एडवोकेट एस सी गणेशिया भी शामिल रहे।

Share This