गुरुवार, 12 जुलाई 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल में 26 वां लिगल लिट्रेसी क्लब का हुआ शुभारंभ

खबर - पवन शर्मा 
विधिक साक्षरता कार्यक्रम में गुड- टच एंव बैड-टच के बारे में बच्चों को समझाया
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया 
सूरजगढ़ -जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में सूरजगढ कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल में 26 वां लिगल लिट्रेसी क्लब का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत रूप से हुआ। कार्यकम की मुख्य अतिथी  पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की मधु हिसारिया थी ,अति-विशिष्ट अतिथि पिलानी एसीजेएम सुमन सहारण एंव स्थायी लोक अदालत सदस्य डी.एन.तुलस्यान मौजूद थे। कार्यकम की अध्यक्षता निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष व संस्थान के निदेशक सुरेंद्र अहलावत ने की। विधिक साक्षरता कार्यक्रम के दौरान  गुड- टच एंव बैड-टच के बारे में बच्चों को जीवन्त प्रर्दशन कर स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दी गई। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत के नेतृत्व में अतिथियों का  बुके भेंट कर, शॉल ओढाकर एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी मधु हिसारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्देश्य विधार्थियो को संविधान व इसके अधीन बने मूलभूत कानूनों की जानकारी देना है इनमें वे सभी छोटी-छोटी बातें सिखने को मिलती हैं जिनसे कि बच्चें अपने देश के प्रति स्वयं के कर्तव्यों को समझ सकें और आगे चलकर इस दिशा में विकास कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि तथा सभी लोगों को अपने कानूनों से संबंधित मूलभूत जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्होने बताया कि वर्तमान में भारत राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है तथा एक 'कल्याणकारी राज्य के तथ्य की तर्ज पर अपना विकास कर रहा है। अत: यह आवश्यक है कि सभी लोगों को अपने कानूनों से संबंधित मूलभूत जानकारी अवश्य हो और इसी क्रम में स्कूलो में लीगल लिट्रेसी क्लब खोले गये हैं। आज सूरजगढ के टैगोर पब्लिक स्कूल में खोले इस क्लब के माध्यम से मिलने वाली जानकारियां उनके व उनके परिवार तथा बाद में समाज के काम आ सकेगी। अति-विशिष्ट अतिथि एसीजेएम सुमन सहारण एंव डी.एन.तुलस्यान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टैगोर पब्लिक स्कूल प्रबन्धन की सराहना करते हुए गुड- टच एंव बैड-टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व विद्यालय प्रशासन की ओर पर्यावरण संरक्षरण का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विधालय संस्थापक सांसद संतोष अहलावत, चेयरमैन व निजी शिक्षण संस्थान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत, निदेशक दीक्षा - तन्मय अहलावत, सीबीएसई प्रिंसीपल रणधीर काजला, हिंदी मीडियम स्कूल प्रिंसीपल अनिल शर्मा, आईटीआई प्रिंसिपल राधेश्याम स्वामी, कंप्यूटर ट्रेनर नगेंद्र थालौर, कार्यक्रम संयोजिका अमिता जांगिड़, सहयोगी रूपा तोदी, किरण पाठक, अमिता शर्मा, बर्नाली भारद्वाज,रोशन लाल सहित बड़ी संख्या में विधार्थियो के अभिभावक मौजूद रहे। 

Share This