शनिवार, 21 जुलाई 2018

आयुष मंत्रालय मंत्री श्रीपद नाईक ने लगाई शाकंभरी माता के सपरिवार सहित धोक

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी माता के आयुष मंत्रालय मंत्री श्रीपद नाईक ने शनिवार को शाकंभरी माता के दरबार में शीश नवाया दोपहर 12 बजे पहुंचे करीब 1 घंटे तक पंडितों ने पूजा अर्चना के बाद दर्शन कर दिल्ली के लिए रवाना हुए। माता के मंदिर में धोक लगाई और खुशहाली की कामना की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा माता खींच लाती है।शाकंभरी माता के पहली बार आया हूं मुझे बहुत अच्छा लगा। बार-बार आने का मन करेगा। दर्शन कर वापस लौटते समय जयपुर रोड पर शाकम्भरी फ्लोर मील परिसर में केंद्रीय मंत्री श्री पद नाईक ने अपने हाथों से अशोक का पेड़ लगाया। इस दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मीडिया के द्वारा विजिट के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहां है मैंने शाकंभरी माता के पहली बार दर्शन किए हैं बहुत अच्छा लगा। आने वाले चुनाव पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा है एनडीए की सरकार बनेगी आने वाले समय में भाई नरेंद्र मोदी प्राइम मिनिस्टर बनेंगे। इस दौरान श्याम डोकानिया ,रामप्रताप पुलकित, महेश शाह, राजपाल, प्रताप सिंह नांगल गोपाल मीणा नांगल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share This