शनिवार, 28 जुलाई 2018

सडको के विकास कराने में भाजपा कांग्रेस से है मिलों आगे :- सांसद संतोष अहलावत

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़।  ग्रामीण क्षेत्रो के विकास व उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार शुरू से ही कार्यशील रही है चाहे बात शिक्षा की हो या सडको के विकास की भाजपा इन मामलों में कांग्रेस से मिलों दूरी तक आगे रही है उक्त कथन झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने शनिवार को जयसिंहवास से बलौदा तक दो करोड़ की लागत से होने वाले सड़क के नवीनीकरण कार्य के शिलान्यास के दौरान कहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने सूरजगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पुरे जिले में ही सडको का जाल बिछा दिया है। आज जिले में कोई गांव कोई ढाणी नहीं जो सडको से नहीं जुडी है। प्रत्येक गांव प्रत्येक ढाणी में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से सडको का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपने इलाके की समस्याओ से सांसद अहलावत को रूबरू करवाते हुए उनके निदान की मांग की। ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी के लिए नाले बनाये जाने की मांग को सांसद संतोष अहलावत ने मौके पर ही पांच लाख रुपये नाला निर्माण कार्य के लिए देने की घोषणा की। भाजपा नेता व शिक्षाविद सुरेंद्र अहलवात ,महपालवास सरपंच रणवीर नाडा ,पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह ,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विकास शर्मा और बलौदा के पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह शेखावत भी अतिति के रूप में मौजूद थे। इस मोके पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,ठेकेदार मनोज ,इंद्र सिंह बलौदा ,पितराम आसलवासिया ,शिवकुमार शर्मा ,जगदीश लोहान ,भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,लालचंद ,यादराम ,धनपत राम खरडिया ,लालसिंह बेरला ,सूबेदार रघुवीर सिंह ,सुरेश खेदड़ ,सत्यवीर धतरवाल। संतोष कुमावत ,संदीप शर्मा ,अर्जुन सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।   

Share This