मंगलवार, 31 जुलाई 2018

भामाशाह ने प्रतापपुरा में अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की।

खबर - अरुण मूंड 
प्रतापपुरा -समाजसेवी व भामाशाह सत्यदेव दड़िया निवासी दड़िया का बास हाल माननगर झुन्झुनू ने राआउमावि प्रतापपुरा में 77 विद्यार्थियों को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की। उल्लेखनीय है कि दड़िया अपने पिता स्व श्री मोहनराम दड़िया की स्मृति में हर वर्ष अनेक राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण करवाते हैं। इसके अलावा उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी 500,500 रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर दड़िया ने उपस्थित ग्रामीणों ,स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं साधारण किसान परिवार से हूँ इसलिए ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की जरूरतों को  समझता हूँ और जितना बनता है उतना जरूरतमंदों के सहयोग का प्रयास करता हूँ। उल्लेखनीय है कि दड़िया के पुत्र अनुराग आईएएस हैं, बहु भी उच्च शिक्षित है एवं पुत्री विदेश से एलएलएम की उपाधि लेकर आई है।उन्होने प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल की प्रशंसा करते हुए माउंटेन मेन मांझी की प्रेरक कहानी सुनाई जिन्होंने 22 वर्ष में अकेले पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिसाऊ की तरह प्रतापपुरा का विद्यालय भी राजस्थान में अपना परचम फहराएगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि देसुसर निवासी राजेन्द्र खटकड़, बनवारी लाल, विनोद कुमार, जगत सिंह, शीशराम,सुनील,सुशीला,आशा,सीमा,अनिता,शकुंतला, संतोष,लक्ष्मी, मनीराम,अनिल आदि भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य तेतरवाल ने भामाशाह दड़िया का आभार जताया जिन्होंने इस गुमनाम से विद्यालय को सहयोग प्रदान किया व भविष्य में यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
संचालन रणधीर खटकड़ ने किया।

Share This