रविवार, 29 जुलाई 2018

लोहार्गल से रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था, कल करेंगे शिव मंदिरों में जलाभिषेक

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव लोहार्गल में रविवार को सुबह से शाम तक कावड़ ले जाने वालों की जमकर भीड़ रही। सूर्य कुंड में स्नान करने के बाद सूर्य कुंड में गोमुख से निकल रहा पानी लेकर कावड़िए रवाना हुए। कावड़ लेने  वाले कांवरियों की दिनभर जमकर कुंड पर भीड़ रही।कई महिलाएं भी कावड़ लेकर रवाना हुई। गांवों से कावड़ियों के जत्थे डीजे की धुन पर नाचते-गाते कावड़ लेकर रवाना हुए। कई समाज सेवी संगठनों की और से कावड़ियों के लिए चाय नाश्ता पानी की जगह जगह व्यवस्था की गई।गणेश मंदिर के सामने मंदिर कमेटी कि ओर से चिकित्सा की निशुल्क व्यवस्था की गई। दूर से आए कावड़िए सुबह जल्दी ही मंदिर से रवाना हो गए थे जिसके बाद आसपास के कांवड़िए बम भोले के नारे लगाते हुए कावड़ लेकर आगे बढ़ते नजर आए। सावन के पहले सोमवार को शिव भोले के लोहार्गल से लेजा रहे कावड़ सावन के पहले सोमवार की सुबह शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करेंगे।वही कुंड पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण कई कांवरियों ने और दंग मचा दिया। जिससे महिलाओं को भी कुंड में स्नान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Share This