सोमवार, 9 जुलाई 2018

दबंगों ने रोकी बिंदोरी, गाली-गलौच कर शातिपूर्वक शादी नही करने की दी धमकी

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -ढाणी ढाहर तन बीलवा  में दंबगो द्वारा बंदोरी रोककर गाली गलौच करने व शांतिपूर्वक शादी नही होने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित पक्ष के डीएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। ढाणी ढहर के पीडित पक्ष की ओर दिए ज्ञापन में बताया कि सहमाल गुर्जर अपने बेटे रामसिंह की बिंदोरी निकाल रहा था कि रविवार रात करीब दस बजे जब बिंदोरी सरपंच हरिराम के घर के पास पहुंची तो दबंगों ने ट्रैक्टर लगाकर बिंदोरी का रास्त रोक दिया तथा बिंदोरी को तीन घंटे तक रोक कर रखा । बिंदोरी रोकने को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए कि दबंगो ने बिंदोरी में शामिल महिलाओं व लोगों के साथ गाली-गलौच की व शांतिपूर्ण तरीके से शादी समपन्न नही होने देने की धमकी भी दी। डीएसपी को दी ज्ञापन में ढाणी ढहर तन बिलवा निवासी महावीर, हरिराम, रणजीत, सुभाष, अनिल, रोशन, रामअवतार, सुंदर, प्रवीण, रोशन, बंशी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में ठेकेदार अशोक चौधरी, बिजेश कुमार, मदनलाल, ओनाड़ सिंह,रतनलाल, पप्पुराम, महेंद्र, रोहताश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।


Share This