खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के श्रीकृष्ण परिषद राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में गुरुवार को राज्य सरकार की बालिका संबल योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी व वरिष्ठ दवा व्यवसायी सजन अग्रवाल,श्रीकृष्ण पारिषद मंत्री विनोद खेतान ,भाजयुमो जिला ,महामंत्री संजय गोयल ,सुनील पालीवाल ,बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,ओमप्रकाश कौशिक मौजूद थे। प्रधानाचार्य सुमन वर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर साईकिल वितरण प्रभारी रामदेव सिंह ,अध्यापक दीपा पूनिया,रोशनी देवी समेत अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।