Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गन्दगी न करेंगे एवं न करने देंगे - राठौड़

खबर - जीतेन्द्र माथुर 
सीकर । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, सीकर द्वारा स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सांसद आदर्श गांव चला में संस्थान द्वारा सिलाई मंे प्रशिक्षित लाभार्थियों के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। संस्थान निदेशक गोपाल सिंह राठौड़ ने स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं गन्दगी न करेंगे एवं न करने देंगे इस नारे के साथ शपथ दिलाई। केन्द्र पर सिलाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों ने भाग लिया। जिसमें संगीता देवी प्रथम, गुड्डी सैन द्वितीय एवं गुलाब देवी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं का चयन चला ग्राम के सरंपच बीरबल काजला, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, रतन लाल प्रेरक द्वारा किया गया। जिनकों 31 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छता जागरूकता के लिए सरपंच बीरबल काजला से भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में लाभार्थी, ग्रामीणजन एवं जन शिक्षण संस्थान के स्टाफ उपस्थित रहे।