बुधवार, 25 जुलाई 2018

गोडियावास मे मृत गायो की ढ़ेर,दम तोड रही है गौशाला की गायें

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । गौमाता की सेवा करने वाली गौशालाओ के बाहर मृत गायो के ढ़ेर लगे है बड़ी संख्या में गाये दम तोड़ रही हे लेकिन गौशाला प्रशासन इसके प्रति चितिंत नजर नहीं आ रहा है। दांता के बाद अब गोडियावास गांव की गौशाला में भी बड़ी संख्या में गायो दम तोड़ रही है। गौशाला में काल का ग्रास बन रही गायो की कहानी गौशाला के बाहर पड़े मृत गायो के ढ़ेर कह रहे है। गोडियावास के सुलियावास सउक़ किनारे गौशाला है और उसी के पास दर्जनो गाये मृत पड़ी है। ग्रामीणो ने बताया कि गौशाला में पर्याप्त चारा, अनुदान व धन होने के बावजूद प्रतिदिन गायो की मौत हो रही है। इतना ही नहीं मृत गायो को गौशाला के पास ही खुले मे डाल दिया जाता है जिससे गांव के बालाजी मंदिर सहित पूरे गांव मे मृत गायो की गंध फैल रही है जिसके गांव वालो का दुर्गन्ध के कारण जीना मुश्किल हो रखा है।

Share This