खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।भोड़की स्थित जमवाय ज्योति गौशाला में गणपत राम डूडी ने अपना जन्मदिन आम का पौधा लगाकर मनाया तथा आमजन को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया।इस दौरान समितिअध्यक्ष शिवराम सिंह गोदारा,कोषाध्यक्ष रामसिंह शेखावत,सचिव कैलाश डूडी,केशरदेव मिठारवाल, नाहरसिंह डूडी, बनवारी गढवाल, महेश कुमावत,संपत्ति,मोहन लाल धींवा,दशरथ शेखावत आदि ने मिलकर एक सौ पौधे और लगाए। इन सबका खर्चा जाखल निवासी मुंबई प्रवासी भामाशाह श्याम सुन्दर सौंथलिया ने वहन किया ।