खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -भारत सरकार खान मंत्रालय के सं युक्त सचिव डा. एनकेसिंह ने शनिवार को केसीसी प्रोजेक्ट का निरीक् षण करप्रोजेक्ट के बारे में वि स्तार से जानकारी ली। इस दौरानए चसीएल के खान निदेशक एसके भट्टाचार्य एवं दिल्ली मुख्यालय से मनोज चौधरी मौजूद थे। कार्यपालक निदेशक आरके शाह के नेतृत्व में उप महाप्रबंधकयां त्रिक जेसी अग्रवाल, सलाहकार एक् सप्लोरेशन एकेसिंह, वीएन मिश्रा , विनायक साहू, उमंग कुमार नेके सीसी खदान व प्रोजेक्ट के उत्पा दन का प्रजंटेशनकिया। सिंह ने कंसंट्रेट प्लांट, केसी सी खदान, बनवासखदान का निरीक्षण कर आलाधिकारियों से प्रोजेक्ट का फिडबैक की जानकारी ली। इस दौरान डायरेक्टर बंगलेमें डॉ एन के सिं ह्, सीता सिंह, एसके भट्टाचार्य, आरकेशाह, शीला शाह, वीके सिंघल, मनोज कुमार चौधरी, विपिन शर्मा, बीना सिंघल, आशा सिंह ने पौधारोपणकिया।