खबर - विकास कनवा
बाघोली । नेवरी में ढ़ाणी जालीवाला में बुधवार को बेटी के पहले जन्म दिन पर बेटा के बराबर सम्मान देकर समाज में रस्म निभाई। जालवाला ढ़ाणी के किरण देवी पत् नी मुकेश कुमार सैनी ने अपनी पुत्री के जन्मोत्सव पर डीजे के साथ नाचते गाते कुआ पूजन कर लडक़े कें होने वाले सभी रस्मो रिवाज को निभा कर लडक़ी को सम्मान दिया। इससे समाज के लोगो ने सराहनिय बताया। इस दोरान पिंकी देवी, नानची, पताशी, सुशिला सहीत दर्जनों महिलाए मौजुद थी।