खबर - सुरेंद्र डैला बच्चों ने ली पौधों के रखरखाव की जिम्मेवारी
बुहाना। बुहाना उपखंड के खेमका ट्रस्ट रोड स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सहीराम तून्दवाल ने की। कार्यक्रम में छात्रावास की ओर से बच्चों को कॉपी पेन किताब अध्ययन करने संबंधित सामग्री वितरण की गई । छात्रावास अधीक्षक अरकेश आर्य ने बताया कि सभी बच्चों को एक - एक पौधे की जिम्मेदारी दी गई। छात्रावास अधीक्षक की और अतिथिगण का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया, अध्यापक भंवरसिंह, मधुदेवी, जाजूराम, पूर्व छात्रावास अधीक्षक मनरूप ,ओमप्रकाश अध्यापक,हरिसिंह भालोडिया, आदि मौजूद रहे।