बुधवार, 11 जुलाई 2018

प्रवासी भारतीयो भामाशाहों का श्री बुधगिरि मढ़ी पर सम्मान

खबर - प्रेम रतन 
UAE सहित सिंगापुर इटली मस्कट के प्रवासी भारतीय हुये समारोह मे शामिल
 फ़तेहपुर -फ़तेहपुर स्थित 213 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ श्री बुधगिरि मढ़ी पर महन्त दिनेशगिरि जी महाराज के सानिध्य मे 55 से अधिक प्रवासी भारतीयो का हुआ सम्मान   इस मौके महन्त दिनेशगिरि जी ने अपने उद्धबोधन मे कहा कि शेखावाटी और दानदाताओ का हजारो वर्षो का इतिहास है यहा के गांव गांव ढाणी ढाणी मे भामाशाह  बसते है यहाँ के गोसेवा के इतिहास के पीछे भी आप सब दानदाताओ का बड़ा योगदान है सेवा कार्य मे जो भी अपनी कमाई का अंश खर्च करता है वो कभी दरिद्र नही हो सकता शेखावाटी के लोग दूनिया के किसी भी कोने मे गये हो कमाई के लिये पर अपनी जन्म भूमी को नही भूले इसीलिये आज भारत मे शेखावाटी की एक अलग पहचान है साथ मे उन्होंने ये भी कहा कि यहा के सन्तो की भी सेवा करवाने के पीछे बड़ी प्रेरणा रही है महन्त दिनेशगिरि ने गो सेवा के विषय पर जोर देते हुये कहा कि हमारी एक कल्पना है कि राजस्थान गौ प्रदेश बने यहा भारतीय वेद लक्षणा गोमाता कोई भी भूखी नही, रहे पीड़ित न रहे, निराश्रित न रहे इस सपने को पूरा करने मे आप प्रवासी भारतीयो का बड़ा योगदान हो सकता है। आप इसके लिये कोई योजना बनाये।   ज्ञात रहे कि पिछले अगस्त 2017 मे महन्त दिनेशगिरि जी को UAE  दुबई प्रवासियो ने वहा बुलाया था जिनका भव्य स्वागत हुआ था इस अवसर पर सुभाष जी कौशिक डूंडलोद सिंगापुर प्रवासी ने भी अपने विचार रखे जिसमे उन्होने कहा कि मूझे दिनेशगिरि जी ने गो सेवा की प्रेरणा मिली है उसके बाद मे जहा भी मौका मिलता है मे गो सेवा करता हु और इससे मुझे बड़ा सकून मिलता है और पहले कई वर्षो तक भारत नही आता था जो अब वर्ष मे पांच बार आता हूं कोतवाल उदयसिंह ने भी विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आप जो सेवा कार्य कर रहे हैं उसका निश्चित फल प्राप्त होगा   अंत मे भामाषाहो का सम्मान हुआ जिसमे राधेश्याम जी नागवा सुभाष जी कौशिक डूंडलोद प्रहलाद खातिवास सुभाष  जांगिड़ कायमसर रवि जांगिड़ नयाबास गणेश जाट फदनपुरा अशोक जांगिड़ सरदारशहर पवन जांगिड़ कायमसर राकेश जांगिड़ गंगायसर राजकुमार जांगिड़ कायमसर रामेश्वर जी पूर्व सरपंच नागवा जगदीश सांखला बनवारी जांगिड़ कायमसर प्रमोद बलोदी सत्यनारायण सैनी लक्ष्मणगढ़ झाबर जी कायमसर आदी का महन्त दिनेशगिरि जी ने रूद्राक्ष की माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया रामनिवास सैनी ने सभी का मढ़ी के नव निर्माण व गोसेवा मे सहयोग देने के लिये धन्यवाद प्रकट किया इस मौके पर गणेश लोहिया सुरेश सैनी बजरंग स्वामी गोकूल टोलासरिया  भीमसिंह आदि उपस्थित थे

Share This