सोमवार, 30 जुलाई 2018

शिव मंदिरों में भक्तों ने की शिव की आराधना

खबर - विकास कनवा 
जयकारों से गूंजे शिवालय....
उदयपुरवाटी सावन के पहले सोमवार को कस्बे के आस पास के गांवसहित शिव मंदिरों में भगवान  शिव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं कीभीड़ रही। शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने की प्रभु से कामना की।मंदिरों मेंप्रात:काल से ही श्रद्धालुओं ने भोले शंकर की आराधना के लिए पहुंचनाप्रारंभ कर दिया। ऐसे में सुबह से ही मंदिर परिसर ऊं नम: शिवाय, बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगे। प्राचीन शिव मंदिरमें भगवान शिव के भक्तों की अधिक भीड़ देखने को मिली। हर आयुवर्ग के भक्त अपार श्रद्धा के साथ मंदिर पहुंचे। यहां पर भोलेनाथ कीपूजा अर्चना की जल, दूध, दही, बेलपत्र, फल, पुष्प आदि पूजन सामग्रीशिवलिंग पर अर्पित की मंदिर में शहरवासियों के अलावा यहां ठहरेकावंड़ियों ने भी शिव आराधना की बसंत विहार में स्थित शिव मंदिर,जयपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर, मुख्य बाजार में शिव मंदिर,लोहार्गल,किरोड़ी, क़दम कुंड,शाकंभरी माता, मनसा माता,सहित धार्मिक स्थानोंपर भी शिव भक्तों की जमकर भीड़ रहीअन्य मंदिरों में भी सावन केपहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे।वहीं दिनभर भूखे रहकर व्रतधारी भगवान के गुणगान में मग्न दिखाईदिए। मंदिरों में इस अवसर पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन कियागया।

Share This