बुधवार, 18 जुलाई 2018

पर्यटकों के लिए खेतड़ी में बिछाया जाएगा सड़को का जाल

खबर - जयंत खांखरा 
सांसद ने भिजवाए सड़कों के प्रस्ताव
खेतडी-खेतडी रियासत काल से विश्व मानचित्र में अपनी एक अलग पहचान रखता आया है आजादी के बाद खेतड़ी अपना वास्तवित अस्तितव खोता हुआ नजर आ रहा था कि पर्यटको की दृष्टी से प्रिंस ली वैल स्टेट के नाम से जाने वाला खेतड़ी कि तस्वीरे धुधली होती जा रही थीए लेकिन अब अजीत विवेक संग्रहालयए वन्य अभ्यारणए पन्नाशाह तलाबए भोपाल गढ फोर्ट में पर्यटकों के आने की नई राह बनती नजर आ रही हैए जिसके लिए सड़क मार्ग अत्यंत आवश्यक है। इस के लिए बार बार खेतड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को अवगत करायाए लेकिन सांसद संतोष अहलावत ने खेतड़ी क्षेत्र के विकास की उपयोगिता समझते हुए गांवों को पर्यटक स्थलों से जोड़ने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल सांसद अहलावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व पीडब्लुडी मंत्रीए पर्यटक मंत्री से मिला तथा क्षेत्र की सड़को को स्वीकृत कर विस्तार करने की मांग की। शीशराम गुर्जर मानोता ने बताया कि सांसद संतोष अहलावत  द्वारा प्रस्ताव भिजवाने पर कॉपर.शिमला सड़क राधा स्वामी मंदिर से बाबा कालशिया मंदिर मानोता खुर्द तकए रामकुमारपुरा से सिसवाला तकए राजोता से ढाणी प्रभु कीए ढाणी लगरिया से तिहाड़ा सड़क तकए ढाणी भिवाकाली ;कांकरियाद्धसे गुड़ा कांकड तक  सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव भिजवाया है। जिस पर गुर्जरमहासभा खेतड़ी अध्यक्ष प्रभुराम गुर्जर व भाजपा कार्यकर्ताओं ओर प्रतिनिधि मंडल ने सांसद संतोष अहलावत का आभार जताया है।

Share This