Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवक ने केरोसिन छिड़क कर लगाई आग

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - थाना इलाके के लोटिया गांव में बुधवार दोपहर को एक शराब के आदि युवक द्वारा  केरोसिन छिड़ककर आग लगाये जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार लोटिया गांव के दलीप धानक की पत्नी उसकी शराब पीने के आदत से त्रस्त होकर अपने पीहर चली गई थी। पत्नी के पीहर जाने के बाद दलीप धानक अवसाद में आ गया। बुधवार को घर के बाहर गया और वहां  से केरोसिन के तेल की  बोतल ले कर वापस आया और अपने उपर तेल छिड़कर आग लगा ली। भाई का शोर सुनकर उसे आग में घिरा देख कर घटना स्थल से थोड़ी दूर मौजूद बड़ा भाई संजय दौड़कर मौके पर आया और उस पर कंबल डाल कर आग बुझाई। उसके बाद संजय ने 108 एम्बुलेंस को मोके पर बुला उसे उपचार के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। सूरजगढ़ सीएचसी ने चिकित्सको ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया।