सोमवार, 27 अगस्त 2018

जातिगत, धार्मिक व सामप्रदायिक प्रचार नही करे छात्र नेता- डीएसपी मीणा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद चुनावो की हलचल भी तेज हो गई है। चुनावी सरगर्मी को लेकर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को कालेज स्टाफ, लिंगदोह कमेटी के सदस्यों की बैठक डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई। डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा किसी भी धार्मिक व सम्प्रादायिक व जातीगत प्रचार नही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए। बिना पहचान पत्र के कालेज में किसी को भी प्रवेश नही करने दिया जाएगा, उन्होनें कहा कि बाहर के किसी भी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि चुनाव प्रक्रिया की पुरी कार्यवाही की विडियो ग्राफी करवाई जाएगी तथा किसी को भी जुलुस नही निकालने के लिए अनुमति नही दी जाएगी। डीएसपी मीणा ने बताया कि चुनावों को लेकर खेतड़ी में तीन तरफ से नाकाबंदी की जाएगी। वही छात्रो की चैकिग करने के लिए चैक पोस्ट बनाकर पुरी तरह से छानबीन की जाएगी।  प्राचार्य महिपाल कुमावत ने कहा कि कालेज में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जाएगा तथा कालेज में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है बिना प्रवेश पत्र के कालेज में नही घुसने दिया जाएगा। वही उन्होनें प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कि जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दाताराम, निरंजन लाल सैनी, सुनिल कुमार सैनी, उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश सैनी, जितेंद्र कुमार, योगेश कुमार जांगिड व विक्रम, महासचिव पद के लिए गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, पंकज मितल, प्रियंका चनेजा, संयुक्त सचिव के लिए कंचन कुमारी  व जयराम के नाम की सूची जारी की है। बैठक के दौरान सीआई विक्रम सिंह राठौड़, लिंगदोह कमेटी के डॉ. रघुवीर सिंह जाखड़, महेश कुमार बबेरवाल, भवानीमल खटीक, राजपाल, डॉ. राजेश मेहरा, डॉ. मनोरमा त्यागी, रोहताश महला, मनोज शर्मा सहित कालेज स्टाफ व प्रत्याशी मौजूद थे।

Share This