मंगलवार, 21 अगस्त 2018

प्रभारी अधिकारी राठौड़ को सरपंचों ने दी बधाई

खबर - विकास कुमावत 
राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर सुरेन्द्रसिंह को दी बधाई
मंडावा- झुंझुनू जिले के प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित करने पर जिले के सरपंचों में खुशी की लहर है। इसी संदर्भ में मंगलवार को मंडावा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां की अध्यक्षता में सभी ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग हुई जिसमें सभी सरपंचों ने सुरेन्द्रसिंह राठौड़ की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। पूनियां ने कहा कि सुरेन्द्रसिंह राठौड़ जिले के खालासी गांव के वासिंदे है तथा राज्य सरकार की ओर से जिले के प्रभारी अधिकारी है और मेरे बचपन के मित्र भी है। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले के लिए यह बहुत बड़ी गर्व की बात है कि योग्य, कर्मठ एवं शद्ध विचारों के धनी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने यहां जन्म लिया। सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के सम्मानित होने पर पूरा जिला अपने आपकों गौरवान्वित महसूस करता है और इस लाडले का बधाई देता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी माह में ही सुरेन्द्रसिंह राठौड़ से समय लेकर जिलास्तर पर उनका सम्मान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बायोफ्यूल में उत्कृष्ट कार्य करने पर गत 15 अगस्त के मौके पर राज्य सरकार द्वारा सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया। बैठक में अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह शेखावत, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर माठ, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष शीशराम डांगी, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल जांगिड़, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश महला, सुरजगढ् ब्लॉक अध्यक्ष वीरसिंह बेरला, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष कामराज, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष रणवीरसिंह, सरपंच हरिराम कुमास, सिरियासर कलां सरपंच प्रतिनिधि विजय लोयल आदि मौजूद थे।

Share This