शनिवार, 4 अगस्त 2018

ढिगाल में पानी की टंकी एव सडक़ बनवाने की घोषणा

खबर - विशाल पचलंगिया 
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम......
प्रधान ने ढिगाल के अटल सेवा केंद्र में सुनी समस्याएं
नवलगढ़ प्रधान की ओर से चलाए जा रहे प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्रधान  गजाधर ढाका ने गांव ढिगाल के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। प्रधान ने बस स्टैंड पर स्थित पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।कार्यक्रम में नायब सूबेदार नत्थू सिंह एव शहीद अजय सिंह चौधरी की वीरांगना एवं परिजनों  समेत पूर्व व वर्तमान पंच सरपंचों का सम्मान किया गया।इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने रामगोपाल बिशु के खेत से सोनाराम के खेत की उत्तर सीमा तक व बीबासर रोड से रामनिवास डूडी के मकान तक ग्रेवल सडक़ बनवाने  और भेरीवाल जोहड़ में  पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर सरपंच सुशीला देवी,पंचायत प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र आर्य,पटवारी मदनलाल महला, जेजूसर सरपंच दिनेश ऐचरा, रवि कैरू,महेंद्र कालेर डूमरा,धीरसिंह मांडासी,हेमंतसिंह घोड़ीवारा,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास डूडी,पूर्व सरपंच हरिकिशन डूडी,भोमाराम मेघवाल,राधेश्याम शर्मा,सुभाष जांगिड जेजूसर,रामजीलाल बिशु,उप सरपंच रामनिवास,महावीर सिंह,जगदीश प्रसाद,सुनीता देवी,मंजू देवी, अनिता देवी  आदि मौजूद थे।
---------------------------------- 
स्कूलों में  भी देखी व्यवस्थाएं
इससे पूर्व प्रधान ढाका ने भागीरथमल स्वामी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिग़ाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेरीवाल जोहड़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस मौके पर प्रधान ने  नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया ।कार्यक्रम में पूर्व सैनिक जगदीश कस्वा,लालचंद सैन,रामनारायन मीणा,महेंद्र कस्वा,हेमसिंह डूडी,प्रकाश डूडी,सुभाष बिशु,डॉ विजय झाझडिय़ा,पीतराम डूडी, सुरेश बेनीवाल,दयानंद कुलहरि,रणवीर रेप्सवाल आदि मौजूद थे

Share This