शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

हर व्यक्ति एक गाय की सेवा करे तो इन्हें आवारा नही घुमना पडे-प्रधान मनीषा गुर्जर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी   -पंचायत समिति में शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधान मनीषा गुर्जर ने की। प्रधान मनीषा गुर्जर ने ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति एक गाय की सेवा करने लग जाए तो इन्हें आवार नही घुमना पडे। इसके लिए सभी पंचायतों में आमजन के सहयोग से आवारा पशुओं को रोकने की व्यवस्था  की जा सकती है। प्रधान मनीषा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सभी को अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए, इससे गदंगी से फैलने वाली बिमारियो से बचाव किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि सफाई अभियान चलाकर व अपने गांव को स्वच्छ रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस दौरान पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, ने कहा कि 11 सितंबर को स्बामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म सम्मेलन में युवाओं को जगाने के लिए प्रेरित किया था। इस दौरान  शशिबाला, एसडीएम इंद्राज सिंह, बीईईओ रूपेंद्र सिंह शेखावत, बबलु अवाना, सरपंच फोरम अध्यक्ष छोटुराम,  पंस सदस्य राजेंद्र रोजड़ा, प्रधानचार्य राजेंद्र जांगिड़, दलीप सिंह निवार्ण, प्रिंसीपल मंजू सैनी आदि ने स्वच्छता के बारे में सम्बोधित किया। इस दौरान सभी पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियो व सरपंचों को अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए।  

Share This