गुरुवार, 2 अगस्त 2018

विद्या भारती में फ्रेशर-फैन्टाजिया का हुआ आयोजन

खबर - अनिल मिंतर 
सीकर । विद्या भारती पब्लिक स्कूल, तोदी नगर, सीकर में गुरूवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘‘फ्रेशर फैन्टाजिया’’ का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स-डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गत सत्र से अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार पर तिलकार्चन कर विद्यार्थियों का स्वागत किया। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भी मंच पर आकर विद्या भारती परिवार के साथ जुड़ने के अनुभवों को साझा किया। आशीष निठारवाल 11वीं कला वर्ग को मिस्टर फ्रेशर एवं शालु कुमारी 11वीं विज्ञान को मिस फ्रेशर चुना गया। नन्हीं मुन्नी बालिका श्रेयांशी को एंजल ऑफ द डे घोषित किया गया। *संस्थान निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को दृढ़ निश्चय के साथ अध्यययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनायें दी। डॉ. चिराना ने कहा कि विद्या भारती परिवार से जुड़े इन नये सदस्यों को सुयोग्य एवं कर्मठ शिक्षक टीम का मार्गदर्शन पग-पग पर मिलता रहेगा।


Share This