गुरुवार, 16 अगस्त 2018

कोलसिया के खेल मैदान मे धुमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

खबर - राकेश सोनी 
भामाशाह ने शहीदों को किया नमन
कोलसिया।कोलसिया के सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 72 वा स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया।जिसमे सरपंच बिमला देवी व भामाशाह ने किया ध्वजारोहण। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भामाशाह ने शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र, छात्राओं और क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।जिसमे प्रधानाचार्य गुलाम हैदर ने कहा कि आज के दिन को भारतीय इतिहास का सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है।भारत को आजाद कराने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाईं थी।आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का हैं उनके इस कर्ज को तो हम कभी भी नहीं चुका पायेंगे लेकिन इतना जरूर है कि उनके द्वारा दिलाई गई इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे। इस अवसर पर सरपंच बिमला देवी, कुल्डाराम दुत, भामाशाह गिरधारी लाल जागिड, भामाशाह हेमन्त दुत, भामाशाह शिम्भु मास्टर,भामाशाह कन्हैया लाल डुडी, भामाशाह रतीराम दुत,बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य आशा सिंह,ओमप्रकाश पारिक,शिशुपाल खेदड, रामचन्द्र खेदड, अर्जुन मास्टर,गोपाल टेलर,पचायत समिती सदस्य नितु कुमावत, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This