सोमवार, 6 अगस्त 2018

प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारा दायित्व है:- सुरेश मीणा

खबर - विकास कनवा 
दलित-आदिवासी एक मंच पर साथ रहकर संघर्ष करेंगे
एससी/एसटी का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
उदयपुरवाटी। टोडी रोड़ स्थित आदिवासी मीणा छाञावास पर डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान में अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ! समारोह की अध्यक्षता आदिवासी श्री मीनसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने की जबकि मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ जे.पी. बुनकर थे! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह काला, मेघवाल समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चितौसा, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिलाध्यक्ष रामनिवास भूरिया, मेघवंशी समाज संस्था के महावीर प्रसाद तोगड़िया, मीणा समाज के संयोजक कानसिंह भोजासर, रामअवतार नारनोलिया बसपा नवलगढ, मीणा समाज पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल, मीणा समाज तहसील अध्यक्ष हजारीलाल मीणा, रतनलाल जोधपुरा, एससी/एसटी कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र मीणा, पूर्व नायब तहसीलदार शिवनाथ सिंह, प्रोफेसर हरिसिंह भूपेश नई दिल्ली, बामसेफ तहसील अध्यक्ष रोहिताश भौड़की, अल्पसंख्यक कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जमालुदीन केड, कुमारी विघा गौतम दिल्ली, धर्मपाल गांधी, श्रवण दत्त नारनोलिया थे! इससे पूर्व प्रतिभावन बेटे-बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर डीज़े के साथ भैरु कॉलोनी से गुढा कस्बे के मुख्य स्टेंड से होते हुए टोडी रोड़ मीणा छाञावास तक करीब दो किलोमीटर लम्बा जूलूस निकाला गया! इस अवसर पर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि एससी/एसटी एंव अल्पसंख्यक समाज 2 अप्रेल भारत बंद के बाद एक होकर सामूहिक सघर्ष कर रहा है और उस सघर्ष की ही देन है कि गत दिनो एससी/एसटी एक्ट पर केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने जा रही है उन्होनें कहा कि पिछले महिनों से एससी/एसटी पर कई तरह से कुठाराघात पहुचाया गया है जो अन्याय पूर्ण था! उन्होनें कहा कि जो जनप्रतिनिधि हमारे हितो की रक्षा करेंगे उन्हीं का हम साथ देंगे जो हमारे समाज का भला नही कर सकता उसका हम बहिष्कार करेंगे! जे.पी बुनकर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि दलित-आदिवासी बच्चे आज अपने समाज व गांव का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर रहे है जो कि बहुत अच्छी बात है! इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष शिवराम सांखला, पूर्व तहसील अध्यक्ष विकास कलावत, उपाध्यक्ष महेन्द्र खन्ना, महेन्द्र चनानीया, मोहन कायल, रामकरण नारनोलिया, दिनेश सांखला, विक्रम आजाद रावण, मुकेश कांटीवाल, पंकज खाजपुरीया, जे.पी हिरवाना, दिनेश चंवरा, नरेश खारडिया, महिपाल इर्मलोवा, हिमांशु नायक, सुरेश खारड़िया मंडावरा, कैलाश खारड़िया, लालचंद कलावत, अशोक खारड़िया, सोनू खारड़िया, राकेश खारड़िया, रईशा बानो सहित बड़ी संख्या मे महिला-पुरुष मौजूद थे!

Share This