शनिवार, 4 अगस्त 2018

प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर बना खानापूर्ति, जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी में हुई बैठक

खबर - विकास कनवा 
जानकारी के अभाव में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि
उदयपुरवाटी पंचायत समिति वीसी सभागार मे अजमेर डिस्कॉम के निर्देश पर विद्युत दुर्घटना व दुरुपयोग रोकने हेतु  परिचर्चा व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत समिति विसी सभागार मे प्रचार-प्रसार के अभाव में  जनप्रतिनिधि की संख्या एक या दो व्यक्ति देखने को मिले सभागार मैं विधुत विभाग के कर्मचारी मौजूद नजर आए। अजमेर डिस्कॉम की ओर से विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने हेतु परिचर्चा पर जनसंवाद को लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया प्रचार-प्रसार नहीं करने से बीसी सभागार में जनप्रतिनिधियों की संख्या देखने को नहीं मिली। प्रचार-प्रसार के अभाव में खानापूर्ति कर के बीसी समाप्त कर दी गई। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को विद्युत दुर्घटना दुरुपयोग रोकने के परिचर्चा जनसंवाद के लिए आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया। टीटणवाड़, रघुनाथपुरा, शीथल, बागोली, चिराणा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में विधुत दुर्घटना दुरुपयोग रोकने हेतु परिचर्चा जन संवाद किया गया।जिसमें ग्राम पंचायतों में जाकर आम नागरिक द्वारा विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटनाओं एवं दुरुपयोग रोकने हेतु बचने जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। इस दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति सभागार में दो से तीन प्रतिनिधि देखने को मिले।

Share This