मंगलवार, 14 अगस्त 2018

पौधे हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग, इन्हें लगाना और सहेजना जरूरी है: बांगड़

खबर - पंकज पोरवाल 
एमपीएस पब्लिक स्कुल छापरी मे लगाये 300 से अधिक छायादार पौधे
 भीलवाड़ा । पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध एवम् सन्तुलित रखते हैं और परिवेश को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं। पर्यावरण की रक्षा करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। यह बात समाजसेवी व एमपीएस पब्लिक स्कुल के मुख्य संरक्षक लादुलाल बांगड ने महेष प्रगति संस्थान द्वारा संचालित एमपीएस पब्लिक छापरी स्कुल परिसर मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे कही। बागंड ने कहा कि पौधे हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग, इन्हें लगाना और सहेजना जरूरी है। जन्म से लेकर मरण तक पौधे हमारी संस्कृति में समाहित है। पेड़ लगाना हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती है। एक सामान्य नागरिक के रूप में हम वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण कर मातृभूमि के प्रति अपने फर्ज को पूरा कर सकते हैं। महेष प्रगति संस्थान मंत्री सुषील मुरोठिया ने बताया कि एमपीएस पब्लिक स्कुल के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज मुख्य संरक्षक लादुलाल बांगड़ एंव सांसद सुभाषचन्द्र बहेड़िया के आतिथ्य मे समपन्न हुआ। मुरोठिया ने बताया कि वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक छायादार पौधे मुख्य संरक्षक श्रीगोपाल राठी, कृष्णगोपाल तोषनीवाल, राधाकिषन सोमानी, हरिनारायण मोदानी, ओमप्रकाष नराणीवाल, संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण डाड के सानिध्य मे स्कुल परिसर मे लगाये गये। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण हेड़ा, शांतिलाल डाड, दिलीप तोषनीवाल, रामगोपाल राठी, प्रहलाद अजमेरा, भेरूलाल काबरा, मुरलीधर चेचाणी सत्यनारायण मंत्री, दिनेश काबरा, तरुण सोमानी, लक्ष्मीनारायण हेड़ा, शंकर सोनी, दिव्या बागड़, सीमा बागड़, कृष्णा राठी, प्रिंसिपल रेखा लोहिया सहित कई समाजजन व विधार्थी उपस्थित थे।

Share This