शनिवार, 11 अगस्त 2018

आर. एस. झुन्झुनूवाला स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता,सीरी विद्या मंदिर पिलानी ने जीती चल वैजयन्ती

खबर - प्रेम रतन 
व्यक्तिगत स्पर्धा में ‘‘टाॅप फाइव‘‘ पर रही बेटियां
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्लोद विद्यापीठ में गुरूवार को आयोजित छठी अखिल भारतीय आर. एस. झुन्झुनूंवाला स्मृति अंग्रेजी वाद विवाद  प्रतियोगिता की चल वैजयन्ती सीरी विद्या मंदिर पिलानी ने जीती वहीं बहतर प्रतिभागियों की कड़ी प्रतियोगिता के बीच व्यक्तिगत स्पर्धा में ‘‘टाॅप फाइव‘‘ स्थानों पर बेटियों ने सफलता प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। ‘‘टेक्नोलोजिकल प्रोगे्रस सिग्नीफाइज द डिक्लाइन आॅफ हूयूमन मोरल, स्प्रिच्युअल एंड ट्रेडिस्नल बेल्यूज‘‘ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर की छत्तीस सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। व्यक्तिगत स्पर्धा में आर्मी पब्लिक स्कूल जयपुर की स्नेहा त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा सीरी विद्या मंदिर पिलानी की दिशा यादव एवं मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ की मुस्कान अजीतसरिया ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पन्द्रह हजार एक सौ,  बारह हजार एक सौ एवं नौ हजार एक सौ रूपयें का नकद पुरस्कार, प्रतीक चिहृ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अढ़ाई - अढ़ाई हजार रूपयें के दो सांत्वना पुरस्कार राजस्थान स्कूल कोटपूतली की वसुन्धरा एवं पिलानी पब्लिक स्कूल पिलानी की मेघा शर्मा को दिये गये। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिहृ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डीवीपी के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. नारायण के अय्यर, प्रो. आर पी शर्मा, डाॅ. मोहित जीनगर प्रतियोगिता के निर्णायक थे। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर एवं स्व. आर एस झुन्झुनूंवाला की फोटो पर  पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। डीवीपी के सचिव मुकेश पारीक, उपाध्यक्ष डाॅ. के डी यादव, सह सचिव सीताराम जीनगर एवं प्राचार्य सतीश च्न्द्र कर्नाटक ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में प्रबन्ध समिति के महेश कुमार अग्रवाल, हुसैन खान, महावीर प्रसाद शर्मा, रामगोपाल पूरोहित, अनिल जसरापुरिया, रामावतार मिश्रा के साथ रामप्रकाश पोद्दार सहित बडी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने स्वागत भाषण दिया तथा सचिव मुकेश पारीक ने आभार प्रकट किया। संचालन  पलक नाटानी, चेतना सैनी, खुशी, आकर्षित, मेधावी, सुमुखी ने किया। राष्ट्रगान  के साथ समारोह संपन्न हुआ।


Share This