शनिवार, 4 अगस्त 2018

दानदाता का नाम हमेशा अमर रहता है-डॉ राजकुमार शर्मा

नवलगढ़। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि दान किसी भी प्रकार का हो उसका महत्व है ऐसे लोगों से हमें शिक्षा लेकर आगे आकर दान देकर पीड़ित मानवता  की सेवा करनी चाहिए।दानदाता ईश्वर तुल्य होता है।झुंझुनूं जिले की धरती वीरों और दानदाताओं की भूमि है।डॉ राजकुमार शर्मा चौराड़ी गाँव मे दानदाता प्यारेलाल व जगमोहन कालेर द्वारा निर्मित गोगा द्वार के लोकार्पण,माता स्व.ज्यानकी देवी और पिता स्व.भागीरथमल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि मै सौभाग्यशाली हु कि मुझे भागीरथमल जी जैसे समाजसेवक व्यक्ति की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला।डॉ शर्मा ने कहा कि चौराड़ी मे विधायक मद से पहले भी काफी कार्य किये हैं और आगे भी विकास के कार्य चालू रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजवीर सिंह महला ने की , वहीं विशेष अतिथि के रूप में प.स.सदस्य नेमीचंद,पूर्व सरपंच भागीरथमल,जयराम डांगी बीबासर,बनवारीलाल मेगवाल देवगांव, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक बुटीराम बुडानिया, महावीर डांगी, श्योचंद डुडी, कैशरदेव,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमरसिंह, बीरबल गढवाल मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक पवन पारस ने किया वही द्वार निर्माण करने वाले कारीगर पवन कुमार कुमावत का अतिथियों और भामाशाह परिवार द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर डाँ शुभकरण कालेर, शीशराम कालेर, रामलाल, नरोत्तम कालेर,हरफूल सिंह, राजवीर सिंह,पन्ने सिंह, अध्यापक सहीराम सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

Share This