शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

विधानसभा चुनावों मे राजपूत समाज को दिखानी होगी एकता की ताकत- सुखदेव सिंह

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्वाभिमान सम्मेलन का शुक्रवार को हरडिया हैरिटज होटल में में हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा  थे  कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेह सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजपूत समाज का दमन किया है तथा आगामी विधानसभा चुनावों सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। आनंदपाल सिंह, चतुर सिंह के फर्जी एंकाउंटर करवाकर समाज के युवाओं को झुठे मुकदमों में फंसाने का काम किया है। गोगामेड़ी ने कहा कि राजपूत समाज का मांग पत्र जो भी पार्टी मानेगी तो समाज उसका साथ देगा।  पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा कि राजपूत समाज ने भाजपा को आज तक नही छोड़ा तथा हर समय भाजपा का साथ दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने फर्जी एनकांउटर, झुठे मुकदमों में युवाओं का भविष्य खराब कर समाज को तोड़ने का काम किया  उन्होनें कहा कि अब सभी युवाओं व लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। एकजुट होने से समाज का भविष्य बदला जा सकता है। प्रदेश सचिव मनोहर सिंह घोडीवारा, राष्ट्रीय महासचिव उम्मेद सिंह करीरी, सुरेंद्र फौजी, रजत शर्मा, लक्ष्मण सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।   इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारिणी का गठन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने  हरिओम सिंह उसरियां को जिला उपाध्यक्ष तथा सोनू सिंह को खेतड़ी तहसील अध्यक्ष मनोनित कर माल्पर्ण कर संगठन की जिम्मेवारी सौंपी।  इस मौके पर गोविंद सिंह सुलतान, अमित सिंह, हरीश शेखावत, संदीप जांगिड,  गोतम, योगेश, घनश्याम सिंह, राधेश्याम, दीपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, विजय सिंह सहित अनेक युवा मौजूद थे।


Share This