सोमवार, 6 अगस्त 2018

एस टी मैं शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय कमेटी के आव्हान पर कल उदयपुरवाटी बंद

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र रहने वाले  किर(केवट),कश्यप,मेहरा,कहार,  समाज आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले, अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन दिया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ज्ञापन में लिखा है समाज को एस टी की सूची में आरक्षण व केवट बोर्ड का गठन नदी-नाले व पहाड़ी क्षेत्र की पैदावार से जीवन यापन करने वाले कश्यपो को भूमि के खातेदारी अधिकार। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि आवंटन करने प्रदेश में समाज के व्यक्तियों को 1% राजनीति आरक्षण समाज के युवा वर्ग को रोजगार अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया और कहा गया है कि अगर किर (केवट) समाज हमारी मांगे नहीं मानती है तो राजस्थान बंद आंदोलन किया जाएगा कई वर्षों से समाज की अनदेखी की जा रही है इसलिए समाज को राजस्थान बंद आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आंदोलन को प्रदेश के नेतृत्व में आव्हान पर कल उदयपुरवाटी कस्बा बंद कर अपने मांगू लेकर विरोध प्रकट करेंगे। ज्ञापन देने वालों में इस दौरान प्रदेश संयोजक उमा शंकर, अध्यक्ष नेकीराम कीर,जिला महामंत्री राकेश कुमार, राकेश कश्यप, राजेंद्र गोपाल,सिंह चौथू राम, जगन्नाथ सिंह,एडवोकेट श्रवण सैनी, नंदकिशोर, दयाराम, धन सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share This