रविवार, 5 अगस्त 2018

एकजुटता के साथ आगे बढ़े समाज के युवा-सारडीवाल

खबर - प्रदीप सैनी 
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा सीकर द्वारा श्री यादे माता प्रतिभा सम्मान समारोह में 616 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
दांता। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा सीकर की ओर से रविवार को दांता के गोविंदम मैरिज गार्डन में चतुर्थ जिलास्तरीय श्री यादे माता प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम मां श्रीयादे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश मुख्य महामंत्री व वर्तमान में केच दल के प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल थे। वहीं अध्यक्षता हरिराम प्रजापत ने की। विशिष्ठ अतिथि समाजसेविका मंजू बारावाल रतनगढ़, युवा प्रदेशाध्यक्ष बलवन्त नेमीवाल, अमृत माटी इंडिया के अंजनी किरोडीवाल, हीरालाल घाटवा, सुनील अनावडिया, कुलदीप कुमावत, किशोर दुल्हेपुरा, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा दांतारामगढ़ विधान सभा के युवा अध्यक्ष राकेश कुमार बबेरवाल, युवा प्रदेश महामंत्री अनिल मारोठिया आदि थे। अतिथियों ने प्रतिभा सम्मान समारोह में 616 प्रतिभाओं को अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में 10वीं, 12वीं, सीए, सीपीटी, एलएलबी, आईआईटी, जेईई, नीट एवं नवचयनित अधिकारियों, कर्मचारियों व खिलाडिय़ों के साथ-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने समाज में शिक्षा और राजनीती पर बल देते हुए समाज को संगठित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर सीकर जिले भर के समाज के गणमान्य बंधुओ सहित सैंकड़ो की संख्या में महिलाये भी मौजूद थी। अंत में आयोजक अनिल मारोठिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share This