शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

काला बाला के देवता तेजाजी का 5 दिवसीय भव्य मेला 17 सितंबर से

खबर - जीतेन्द्र वर्मा 
बून्दी। गो रक्षक लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज अभयनाथ महादेव के पास स्थित मंदिर में पांच दिवसीय मेला 17 सितंबर से आयोजित होगा। शुक्रवार को मंदिर परिसर में मेला परिवार की बैठक आयोजित करके कार्यक्रमो का निर्धारण किया गया। प्रवक्ता जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को रामायण पाठ के साथ मेले का आगाज किया जाएगा , 18 को पूर्णाहुति, कीर्तन एवं रात्रि शोभायात्रा का आयोजन का आयोजन होगा। 19 को दिन भर मेला आयोजित होगा जिसमें दिन भर श्रद्धालु दर्शन करने पहुचेंगे, दोपहर 12 बजे झंडी चढ़ाने और दस्सी काटने की रस्म होगी। सांय 7 बजे आरती और 12 बजे समापन किया जाएगा। 20 को रात्रि 8 बजे से भजन संध्या और 21 सितम्बर को सांय 7 बजे महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ मेले का समापन होगा। मेले की योजना को अंतिम रूप देकर जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक में मेला परिवार के सोहन लाल, हेमंत कुमार, सूरजमल, दुर्गा लाल, सुरेंद्र, मितेश, मोती लाल, मूलचंद, निर्मल, राजकुमार, सुरेश, सुनील, महेंद्र, महेश, रवि, राकेश, विष्णु, महेंद्र वर्मा, अमित, हेमंत सैनी, जगदीश गुर्जर, मनोज, देवीलाल, ओमेश, बंटी अदि मौजूद रहे।

यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
18 सितम्बर को रात्रि आठ बजे झंडी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे अलगोजा गायन के साथ भजनों पर नाचते गाते बालचन्द पाडा के लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा बालचंद पाडा, सूरज जी का बड़, नाहर का चौहट्टा, होते हुए 12 बजे चौमुखा बाजार स्थित स्थित गणेश मंदिर पहुंचेगी जहां सभी मंदिरों से आई झंडियों का मिलन होगा जिन्हें एक साथ मंदिर पर चढ़ाया जाएगा। 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक दस्सी काटने की रस्म आयोजित होगी, जिसमें बालचन्द पाड़ावासी और अन्य जन समूह भाग लेंगे।

Share This