शनिवार, 15 सितंबर 2018

सोशल मिडिया पर बने रहना बन रहा है अवसाद का कारण-डॉ. थालौर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -अजीत अस्पताल में शनिवार को मनोचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कपूर थालोर ने मरीजो की जांच कर दवाईया वितरीत की। डॉ. थालोर ने बताया कि आजकल सोशल मिडिया आमजन पर ज्यादा हावी हो रहा है। लगातार सोशल मिडिया पर बना रहना अवसाद का कारण बन रहा है। जीवन में भागदौड़ होने से लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही देते है, इस दौरान उन्होनें मरीजो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा खान-पान का पुरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि मनोचिकित्सा राष्ट्रीय कार्यक्रम द्वारा आउट रीच कार्यक्रम चलाकर लोगों की जांच कर इनके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी डॉ. संजय कुमार सैनी ने भी मरीजों को स्वास्थ्य की देखभाल करने व अपने आस-पास साफ सफाई रखकर बिमारियो से मुक्ति पाने के बारे में जानकारी दी।

Share This