शनिवार, 15 सितंबर 2018

इंजीनियर डे मनाकर भारत रत्न से विश्वेश्वरैया को किया याद

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी।कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल में भारत के महान अभियंता और आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारत रतन मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिवस अभियंता दिवस के रुप में मनाया गया। अभियंता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य देवाशीष सेन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी थे विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ.सन्तोश सिरोही स्कूल प्रबंधक सुरेश चंद्र यादव, सुग्रीव प्रसाद सोनू कुमावत थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बताया कि विश्वेश्वरय्या भारत के प्रथम महान वैज्ञानिक थे। इन्होंने भारत के सभग्र निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकी परियोजनाओं का निर्माण किया और बताया कि वर्तमान समय इनोवेशन का है। युवाओं को इनोवेशन के साथ जुड़कर नए आविष्कारों का निर्माण करना चाहिए। प्रधानाचार्य देवाषीश सेन ने बताया कि युवाओं को विश्वेश्वरय्या के जीवन से प्रेरणा लेकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश कुमार वीरेन्द्र कुमार योगी मोनिका ज्योति यादव नैना कंवर अनीता स्वामी संयोगिता शर्मा जोनू शर्मा कंचन मीणा पुजा मीणा शारीरिक शिक्षक विनोद सैनी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को अभियंता दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

Share This