रविवार, 16 सितंबर 2018

चैलासी में सडक़ की मांग को लेकर चल रहा धरना उठाया

नवलगढ़। गांव  चैलासी ढहर में सडक़  बनाने की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति के बैनर तले  गत 20 दिनों से दिया जा रहा धरना शनिवार को ग्रामीणों की प्रधान गजाधर ढाका समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद उठा दिया गया। इससे पूर्व शनिवार सुबह प्रधान गजाधर ढाका समेत अन्य जनप्रतिनिधि धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों ने सडक़ बनवाने की मांग दोहराई। जिस पर प्रधान ने मौके पर ही सडक़ के लिए दस लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर जल्द ही सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही। जिसके बाद  ग्रामीणों ने धरना उठाने का निर्णय लिया। इस मौके पर भाजपा नेता ओमेंद्र चारण,सरपंच फॉरर्म के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, चैलासी सरपंच नविता सैनी, जिला परिषद सदस्य पदमा देवी,सरपंच चुनीलाल पबाना, दिनेश ऐचरा जेजूसर, हेमंत सिंह घोडीवारा,रवि केरु, महेन्द्र सिंह डूमरा  समेत गांव के सुभाष लाम्बा, रामकुमार सूबेदार,पवन,सत्यवीर फांडन,गुलाब भूखर, बनवारीलाल सैनी, जवारलाल सैनी, विनोद सैनी,राजकुमार सैनी,नरेंद्र लाम्बा,विद्याधर लाम्बा,काशीराम दुत्त, सुरेश लाम्बा,महेश,विराट,झाबर सिंह,राजेश कुमार,सचिन,सुनील,बाबूलाल आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि ढहर चैलासी ढाणी के रास्ते पर ग्रामीणों ने बेनर लगा कर सडक़ नही तो वोट नही,जनप्रतिनिधि जबाब दे।वहीं बेनर के जरिये ही जनप्रतिनिधियों से जबाब भी मांगा था। इसके अलावा ग्रामीणों ने मांग पूरी नही होने तक समस्त  जनप्रतिनिधियों व मतदान का बहिष्कार  की चेतावनी  भी दी थी। वहीं धरना भी दे रखा था।

Share This