रविवार, 30 सितंबर 2018

गांव में कल खादी की धमाल, होगा खादी का फैशन शो

खबर - राकेश  सोनी 
कोलसिया।कोलसिया में मंगलवार को बदलते जमाने की बनावटी चमक-दमक से दूर जीवन के असली आनन्द से सराबोर करने वाली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चहेती खादी के लिए भारत सरकार के विभाग केवीआईसी की मदद से स्थानीय कमलनिष्ठा संस्थान द्वारा संचालित श्रीमती रामादेवी महिला महाविद्यालय में कल खादी की धमाल होगी। अवसर होगा 150वीं गांधी जयन्ती, जिसमें खादी एवं गांधी के प्रति जनचेतना जागृत करने के लिए खादी व ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के मंडलीय कार्यालय, बीकानेर  द्वारा ‘‘केवीआईसी लोक षिक्षण कार्यक्रम‘‘ का आयोजन श्रीमती रामादेवी महिला महाविद्यालय, कोलसिया के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए ‘‘गांधी जी के विचारों की वर्तमान ग्रामीण संदर्भ में प्रांसगिकता’’ विषय पर निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सेमीनार, खादी प्रदर्षनी व परम्परागत खादी पहनावे का फैशन शो इस ग्रामीण क्षैत्र में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ईलाके के 30 से अधिक विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले रहे है। प्रातःकाल 10.00 से आरंभ होने वाले इस मेगा आयोजन का मुख्य कार्यक्रम दोपहर बाद 03.00 बजे से 04.30 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालयो, विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामजन भी शामिल होंगे।संस्थान निदेषक डा. धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मंडलीय निदेशक बद्रीलाल मीना, कपार्ट के निदेशक सी.एल.कटारिया, स्वतंत्रता सैनानी श्री रामेश्वर लाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं संस्थान प्रधान एवं विद्यार्थी भाग ले रहे है।

Share This