शनिवार, 15 सितंबर 2018

बुहाना एसोसिएयन के अध्यक्ष बने राजेश राणा

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना।शुक्रवार ही शाम बुहाना केअंबेडकर सामुदायिक भवन मेंडॉ अंबेडकर अनुसूचित जातिअधिकारीकर्मचारीएसोसिएशन(अजाक),राजस्थान की बैठक झुंझुनूंजिला अध्यक्ष राधेश्यामखारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान बुहाना ब्लॉकके उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सदस्यत बनाया गया। इस दौरान सर्वसहमति से बुहाना ब्लॉक के अजाककार्यकारणी का गठन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राणा व महासचिव पद के लिए सुमेरसिंह जेवरिया कामनोनयन हुआ। आगामी पन्द्रह दिन में कार्यकारणी का विस्तारकर प्रदेश कार्यालय में सूचनाभेजकर बेवसाईट पर डाटाअपलोड करवाने के लिए निर्देश दिये गये।  बैठक केदौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला महासचिव बनवारीलाल महरिया नेअजाक संगठन के उद्भव और विकास तथा आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन में प्रदेशभर केअनुसूचित जाति वर्ग केअधिकारी-कर्मचारी वर्ग  मंच से जोड़ने का लक्ष्यरखा गया है। जिला अध्यक्ष राधेश्याम खारिया ने बताया किअक्षरतः विभिन्न संगठनों वसोसायटियों में मंच माला और मालूगटा पाने की लालसा बनी रहती है। जिसे अजाक संगठन को उक्त लालसाओं से संवैधानिक तौर पर दूर रखा गया।  उन्होंने बताया केअजाक से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मंच पर नहीं बैठने की प्रतिबंधता है। नवमनोनितब्लाक अध्यक्ष राजेश राणा ने बताया कि  जिले के अनुसूचितजाति वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर उनके मध्य भाईचाराअपनत्व कायम करना हीउनकी प्राथमिकता रहेगी इस  दौरान शिक्षाविद् सहीराम तूंदवाल,  भीष्मदेव आर्य, सांतौर प्रिंसीपल सिंघराज  सिंघल,कलाखरी प्रिंसीपल वेदप्रकाशरांगेय, भिर्र प्रिंसीपलबलवीरसिंह रांगेय, सोहलीपिं्रसीपल यादराम दहिया,सुलताना अहिरान प्रिंसीपल विनोद कुमार उमरावसिंहखोवाल, जगदीश प्रसाद,एडवोकेट भंवरसिंह, मुकेशकलवा, मदनलाल, सुनिलरांगेय, अनिल बाटेडिया,शीशराम बड़सीवाल,ओमप्रकाश ढ़ीकवाल,शीशराम बबेरवाल, रामनिवासभाटिया, विजयप्रकाश सोहली,धर्मपाल, बृजलाल आदि लोगमौजूद थे।

Share This