रविवार, 16 सितंबर 2018

नियमित अंतराल में रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती: छाबड़ा

खबर - पंकज पोरवाल 
आरसीएम ग्रुप ने मनाया 18वां स्थापना दिवस: लगाये पौधे, किया रक्तदान 
 भीलवाड़ा । रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। नियमित अंतराल में रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्त दान करना चाहिए। यह बात  आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन तिलोकचंद छाबड़ा ने कम्पनी के 18वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर मे बतौर मुख्य अतिथी के रूप मे कही। छाबड़ा ने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ किसी दूसरे की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इससे सेहत को अनेको फायदे होते हैं। इससे पुर्व आरसीएम ग्रुप का 18वां स्थापना दिवस स्वरूपगंज स्थित आरसीएम वल्र्ड ग्रोथ सेन्टर मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें देश भर से आए लोगों ने 511 यूनिट रक्तदान कर पौधारोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन तिलोक चंद छाबड़ा ने की। आरसीएम ग्रुप के जनरल मैनेजर राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आरसीएम ग्रुप के स्थापना दिवस पर आरसीएम वल्र्ड ग्रोथ सेन्टर मे विशाल रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमे आरसीएम ग्रुप के चेयरमैन तिलोक चंद छाबड़ा के साथ महावीर चैधरी, एलएन डाड, मनीष शाह, अनिल पाटनी, सहित ग्रुप के कई सदस्यों ने भाग लिया। भाटी ने बताया कि शिविर में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल सहित भीलवाड़ा महात्मा गंाधी चिकित्सालय, अरिहन्त हाॅस्पीटल तथा धारीवाल बल्ड बैंक टीम के सहयोग से 511 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।     

Share This