बुधवार, 26 सितंबर 2018

सैनी दम्पति का एक साथ शिक्षा में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त करने पर किया सम्मान

नवलगढ़ - अलायन्सक्लब्सइन्टरनेशनल डिक्ट्रक्ट-140, नवलगढ़ जिला-झुन्झुनू द्वारा एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राणी सती मन्दिर, चूणा चौक , नवलगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर आनन्द सिंह  ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.आई. महावीर सिंह राठौड व नगरपालिका चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार सैनी थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में   समाजसेवी कैलाश चोटिया ,एम.सी. मालू,     महेश मिश्रा,  उम्मेद सिंह महला,व अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल डिक्ट्रक्ट-140 के गवर्नर डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद  शर्मा थे।  इस अवसर पर डाॅ. सुभाष चन्द्र सैनी व उनकी धर्मपत्नी डाॅ. कमलेश सैनी को एक साथ शिक्षा में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त करने व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने पर उनकों साफा, साल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही सौरभ शर्मा  द्वारा  योग दिवस पर कोटा में कुँजल क्रिया में विश्वरिकाॅर्ड बनाने पर इनका सम्मान किया गया।  इस अवसर प मुख्य अतिथि महावीर सिंह राठौर, सी.आई. साहब ने राजस्थानी भाषा में अपना उद्बोधन मय कविता के साथ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया, उन्होनंे सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित कर भविष्य में अत्यधिक मेहनत के साथ समाज और देश की सेवा करने का आग्रह करते हुए साधुवाद दिया। साथ ही उन्हांेने नागरिकों को स्वयं की जिम्मेदारी स्वयं पर उठाने पर बल देते हुए सारा कार्य पुलिस प्रशासन पर न छोड़ने की प्रेरणा प्रदान की।  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सैनी, चैयरमेन ने भी सम्मानित सदस्यों का अभिवादन करते हुए समस्त जनों को देशसेवा के लिए किसी न किसी रूपमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।मंच पर सुशोभित अतिथि एम.सी. मालू व अन्य ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. आनन्द सिंह शेखावत ने भगवान विष्णु की संस्कृत भाषा में वन्दना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। सभी सम्मानित प्रतिभाओं को भविष्य में और अधिक उपलब्धिया हासिल कर अपने परिवार, समाज व देश का नाम गौरवान्ति करने काआर्शीवाद  प्रदानकिया। कार्यक्रम का समापन महेश मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
इस अवसर पर अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल डिक्ट्रक्ट-140 के अध्यक्ष डाॅ. नवलसैनी, डाॅ. अशोकचतुर्वेदी, रामलालरोलन, अशोकसैनी, कालूराम झाझड़िया, शौकिनलाल, सुरेशसैनी, गोरधनसैनी, वाईस गर्वनर संजय शर्मा, प्रकाश रूंथला, अभिषेक जोशी, सूर्यप्रकाश चोटिया, कैलाश जांगिड़, गिरधारी सैनी, राजेश शाह, भवानी शंकर अभिषेक टेलर, प्रतीक शर्मा,जगदीश शर्मा, सज्जन जोशी, अनिल शर्मा, ओमजी जोशी, पवन मीश्रा, प्रदीप भगत आदि उपस्थितथे। 
कार्यक्रम का संचालन अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल डिक्ट्रक्ट-140 के सचिव   मुरारीलाल इन्दोरिया ने अपनी मुधर चिरपरिचत वाणी व स्मित मुस्कान के साथ कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। 


Share This