शनिवार, 8 सितंबर 2018

बेटी पंचायत में पहुची एसडीएम राधिका देवी

खबर - सुरेंद्र डैला 
बेटियों के कोख में कत्ल न करने की अपील
बुहाना। पचेरीकलां ग्राम पंचायत में शुक्रवार को बेटी पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम राधिका देवी ने पहुँचकर शिरकत करते हुए बेटियों को कोख में न मारने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लड़का लड़की के भेदभाव की दीवार को तोड़ दे हम। बेटियां किसी मायने में बेटो से कम नही है। क्या वंश, विरासत, मोक्ष के नाम बेटियां को जन्म से पहले कोख में मारा जाता रहेगा। अब ऐसा नही होना चाहिए। सरकार ने भी कोई कमी नही छोड़ी है बेटियों को आगे बढ़ाने में। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने राज्य स्तर से प्राप्त पीपीटी दिखाकर लोगो को बेटियों को मारने के अपराध और बचाने के प्रयासों की पूरी हकीकत बतलाई।  इस अवसर पर विकास अधिकारी पवन कुमार, डॉ वीरेंद्र सैनी ,सरपंच पचेरीकलां ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में लोगों ने भी सक्रियता से भागीदारी निभाई और आगे से डेप कार्यक्रम से जुड़कर बेटियों को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैंकड़ो महिलाओं सही बड़ी मात्रा में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This