गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

शैक्षणिक गतिविधियों व शिक्षा के विकास पर किया मंथन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - देश की आजादी से पूर्व से कस्बे में स्थापित और जीवेम ग्रुप द्वारा संचालित हो रही प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक में गुरुवार को   विधालय के ट्रस्टियो ने विधालय का अवलोकन किया। स्कूल के मुख्य ट्रस्टी मुम्बई प्रवासी  निर्मल झुन्झुनूंवाला, निरंजन झुन्झुनूंवाला, ने पालीराम शिक्षा समिति के सचिव सेवाराम गुप्ता,अध्ययक्ष महावीर प्रसाद शर्मा के साथ विधालय का अवलोकन करते व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्राचार्य प्रदीप शर्मा ने ट्रस्टियो को विधालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों व शिक्षा के विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया । विधालय के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। ट्रस्टी निर्मल झुन्झुनूंवाला ने कार्य्रकम को संबोधित करते हुए कहा की उनके पूर्वजो ने देश की आजादी से पूर्व ही क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए इस संस्था का निर्माण कराया था। इस संस्था में अध्ययन कर के विधार्थी देश के कोने कोने में जाकर देश के विकास में अहम रोल अदा कर रहे है। झुंझुनूंवाला ने कहा की उन्हें ख़ुशी है डॉ दलीप मोदी के मार्गदर्शन में जीवेम ग्रुप ने इस विधालय में आधुनिक शिक्षा प्रणाली व नवाचारों का उपयोग कर विधालय में पढ़ने वाले बच्चों का अच्छा विकास किया है।  

Share This