सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

सुरेश मीणा किशोरपुरा की फिल्मों में एन्ट्री

खबर - विकास कनवा 
गुढागौड़जी:- समीपवर्ती गांव किशोरपुरा निवासी सुरेश मीणा जल्द ही आप को फिल्मों की स्क्रीन  पर नजर आएगे! पिछले पन्द्रह वर्षों से अंचल सहित देश-प्रदेश की राजनीति में बढ-चढकर हिस्सा लेने वाले क्षेञ के चर्चित सुरेश मीणा इन दिनों एक राजस्थानी फिल्म बनाने में व्यस्त है! गुर्जर अणची मां प्रॉडक्संन के बैनर तले बनने वाली इस सत्य घटनाओं पर आधारित राजस्थानी फिल्म बाबो भात भरयो गुर्जरी को में प्रमुख कलाकार की भूमिका निभा रहें है इसी के साथ किशोरपुरा का सौभाग्य कहे या संयोग की उन्हें राजस्थानी फिल्मों के भीष्म एंव दर्जनों हिन्दी फिल्मों एंव सिरीयलों में अभिनेता एंव निर्माता निर्देशक की भूमिका निभाने वाले शिरिष कुमार, मोहन कटारिया, वंदना राणे जैसे कलाकारों के साथ लीड रोल का अवसर मिला है इसी के साथ यह मीणा की देन है कि उदयपुरवाटी अंचल में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग दो हफ्ते से अधिक चली है! उन्होनें फिल्म यूनिट को हर तरह से सहयोग किया है! शनिवार को फिल्म के कुछ सीन किशोरपुरा गांव के भी फिल्माए गये! सुरेश मीणा से खास बातचीत पर उन्होनें बताया की हमारें अरावली पर्वत श्रृखला के मालखेत, लोहार्गल, मनसा माता की पहाड़िया, छापोली इत्यादि में एक से बढकर एक संत हुए है इसी तपोभूमी को चिन्हित करने का मकसद था! वही दूसरी और आज के युग में राम-रहीम, आशाराम जैसे लोगों ने साधुओं के नाम पर कालिख पोतने का काम किया है! जिससे साधुओं की छवि धूमिल होती जा रही है पर संत वो नही है संत-महात्मा तो वह है जो आज भी घर बार छोड़कर जनकल्याण का कार्य कर रहें है उन्हीं असली साधुओं के अपने तपोबल के माध्यम से आज भी लोगो पर गहरी साख कायम कर रहे है! 23 सितम्बर को लोहार्गल में इस फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी! आज फिल्म यूनिट के लोग मुंबई आदि जगहों से आये कलाकारों ने उदयपुरवाटी क्षेञ से विदाई ली अब इस फिल्म की शूटिंग कल नरेना, पुष्कर मेें होगी! सुरेश मीणा ने बताया कि यह फिल्म 13 अक्टू. को पूरी हो जाएगी! संभवत दिसम्बर के अंत तक रिलीज हो जाएगी! फिल्म का शानदार फिल्मांकन किया गया है क्षेञ के लोगों का पन्द्रह दिवस में जों स्नेह व प्यार मिला उसे देखकर यूनिट के सदस्यो ने फिर से इस क्षेञ में नई फिल्म को शूट करने का मानस बना लिया है

Share This