गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

डीआईपीआर से आज नहीं जारी हुई एक भी खबर

राजस्थान की जनसम्पर्क सेवा के समस्त अधिकारियों का सामूहिक अवकाश जारी
सूने नजर आए पूरे राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय
मांगों को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को तय की जाएगी आगे की रणनीति
सभी जिलों से मुख्यालय के लिए जनसंपर्क अधिकारियों का कूच
जयपुर,। पब्लिक रिलेशन्स एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के आह्वान पर जनसम्पर्क विभाग में पूरे राजस्थान के जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। प्रसार ने बताया कि पूरे राजस्थान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी से लेकर उच्च स्तर के तक अधिकारी और फोटो शाखा के अधिकारी अवकाश पर रहे। अवकाश पर होने के कारण डीआईपीआर से एक भी खबर जारी नहीं हो सकी। प्रसार ने बताया कि संगठन ने विभाग की सेवाओं में सुधार, वेतन विसंगतियों को दूर करने, विभाग का कैडर विस्तार, नियमित तथा तदर्थ पदोन्नति, अधिकारियों को प्रताड़ना के विरोध, कार्य के अनुकूल माहौल, दायित्व निर्वहन के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के समर्थन में शुक्रवार को भी अधिकारियों का सामूहिक अवकाश जारी रहेगा। प्रसार ने अपनी मांगों का ज्ञापन उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष  राजपाल सिंह शेखावत को सौंपा। सभी जिलों से जनसंपर्क अधिकारियों का जयपुर कूच शुरू हो चुका है। शुक्रवार को प्रसार आगे की रणनीति तय करेगा।

Share This