गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

पायलट साहब बुरा तो नहीं मानोगे, अशोक गहलोत बेस्ट है!

खबर - प्रशांत गौड़ 
-जनता से सीधी बात में तरह -तरह के आए सवाल 
-पैराशूटी को गंगानगर मेें टिकट में मत दीजिएगा
जयपुर। आम जनता से गुरुवार शाम फोन के जरिए रूबरू हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट को कई तरह के सवालों का सामाना करना पड़ा। इनमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में सही तरजीह नहीं मिलने, पैराशूटियों को चुनाव में टिकट मिलने, आरक्षण मुद्दा सहित कर्मचारियों की समस्याएं भी उनके सामने आई। गंगापुर से एक कार्यकर्ता ने फोन पर इतना तक कहा कि पायलट साहब बुरा तो नहीं मानोगे प्रदेश के लिए अशोक गहलोत ही बेस्ट है उनके जैसा कोई नहीं है। 
इस दौरान कार्यकर्ताओं में पायलट से बात करने का जबर्दस्त रूझान दिखा। श्री गंगानगर से मोहित ने सवाल करते हुए कहा कि इस बार तो पैराशूटियों को टिकट नहीं मिलेगा इस पर पायलट का कहना था कि इस बार राहुल गांधी साफ कह चुके है कि वह किसी भी पैराशुटी को टिकट नहीं देंगे उनको लंबा इंतजार करना होगा वहीं गहलोत के विषय पर आए सवाल के जबाव में सचिन पायलट ने संभलकर जबाव देते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। वहीं इसके साथ आरक्षण से जुड़े मामले में पायलट ने आए सवाल के जबाव में कहा कि भाजपा ने भर्तियों को उलझाने का काम किया। आरक्षण मामला में कोर्ट सही पैरवी नहीं की इस कारण पांच साल में ऐसे तमाम प्रकरण उलझे। उन्होंने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए वहीं  कार्यकर्ताओं को पार्टी में महत्व नहीं मिलने, पैराशूटियों का उचे पद मिलने पर पायलट ने कहा कि हर तरह से सुधार का प्रयास किया जा रहा है। पायलट से बात करने के दौरान कार्यकर्ताओं के तरह-तरह के सवाल सामने आए जिन पर सचिन पायलट अपने नजरिए से जबाव देते दिखे। इस दौरान पायलट की बॉडी लेग्वेज काफी पॉजटिव और लोगों के सवालों के जबाव देने का अंदाज काफी सहज था। वहीं सैकडो कॉल वेटिंग में होने के कारण अधिकांश लोगों का नबंर नहीं आ पाया।इस दौरान पायलट ने सभी मुद्दो पर बेबाकी से बात की और कहा कि जब तक प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती तब तक पूर्ण विकास ओर सभी समस्याओं का निराकरण संभव नहीं है। उन्होंने जनता से कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम इस बार करें। उन्होंने भाजपा को जुमलो और झूठे वादों की सरकार करार दिया।

Share This