गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

उपखण्ड अधिकारी ने किया ढिकोला का दौरा

खबर - पंकज पोरवाल 
प्रशासनिक व चिकित्साधिकारियों की बैठक में बीमारियों की रोकथाम के दिये निर्देश
 भीलवाडा। जिले के ढिकोला ग्राम में डेंगू व मेलरिया की शिकायत के पश्चात् उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को ढिकोला का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों तथा ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर स्थिति पर नियंत्रण के निर्देश प्रदान किये। उपखण्ड अधिकारी ने डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों का गहन सर्वे करने, प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष चिकित्सा दलों का गठन करने, टीकाकरण करने तथा फोगिंग करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी तथा नर्सिग स्टाफ मुख्यालय पर रहें।  मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रा का भ्रमण कर प्रभावित लोगों का ईलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण करने, पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चत करने तथा क्षेत्रा का निरन्तर भ्रमण कर सतत निगरानी के भी निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी ने मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को स्वच्छता हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरन्तर पर्यवेक्षण, सर्वे तथा चिकित्सा एवं अन्य विभागों के साथपूरी तरह समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।

Share This